चीन में दौड़ेगी अब हाइट्रोजन से चलने वाली ट्रॉम ट्रेन

  चीन ने हेबेई प्रान्त के तांगशर म हाइट्रोजन से संचालित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक ट्रॉप  ट्रेन (ट्रेन जैसी) का संचालन शुरू हो गया हैं। परिवहन प्रणाली में हरित ऊर्जा के इस्तेमाल के रूप में इसे बडा कदम माना जा रहा हैं। कम्पनी टेकनोलॉजी के मैनेजर ली मिंग ने बताया कि ट्रॉम से धुंआ नही बल्कि पानी निकलेगा। यह ट्रॉम ट्रेन पूरी तरह से वातावरण के अनुकूल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे हाइट्रोजन का खर्च गैसोलीन की तुलना म काम है।

336 यात्री सफर कर सकेंगे ट्रेन म।
136 साल पुरानी रेलवे लाइन पर चली।
12 किलो हाइट्रोजन से 40 किमी चलेगी।
70 किमी/घण्टे की अधिकतम रफ़्तार होगी।
50 ट्रेन बनाने का लक्षय हर वर्ष।
Next Post Previous Post