Don Shayari In Hindi 2023, Attitude Shayari in Hindi

 Don शब्द अपने आप में ही कुछ खास पहचान रखता हैं। Don शब्द का अर्थ मुख्य रूप से एक Attitude होता है। Attitude का होना हर व्यक्ति के स्वभाव का एक हिस्सा होता है। Attitude Ko देखते हुवे हम आज आपके लिए कुछ attitude के ऊपर एक पोस्ट लेकर आए हैं। जिसमे आपको Don Shayari के माध्यम से हम रूबरू करवायगे.


Top 10 Don Shayari In Hindi 2023


मैं इस शहर का इकलौता डॉन हूँ,
बेटा मैं तुम्हारे बाप के समान हूँ.

मैं डॉन हूँ किसी गरीब को सताता नहीं हूँ,
गलत करने वालों को उनकी औकात बताता हूँ.

लोग डरते है मेरी पहचान से,
कौन पंगा लेगा इस डॉन से.

प्यार से जो बात करे उसका सम्मान है,
वरना इस शहर के हम असली डॉन है.

ना मेसेज ना फोन,
ना पिक्चर ना टोन,
क्या बन गये हो डॉन,
नंबर तो ऐसे लिया था
जैसे रोज करोगे फोन
अब कहते हो हम आपके कौन.

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.

मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.


Attitude Shayari in Hindi 2023


मुझे एक ने पूछा "कहा रहते हो"
मैंने कहा "औकात मे"
साले ने फिर पूछा "कब तक"
मैंने कहा "सामने वाला रहे तब तक"..........!!!

अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंज़िल का है शौख मुझे रास्ते का है.......!!!

नमक स्वाद अनुसार,
अकड औकात अनुसार.......!!!

दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.


जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!

घायल तो यहां हर एक परिंदा
है लेकिन जो फिर से उड़
सका वही जिंदा है

जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार,
तन की होनी यही गति फिर कैसा अहंकार.!!

अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली जितना तेरा अकेले का वजन है,
उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है !

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन😈
अब हमारी🤟 उड़ान से,
वो कोई और थे
जो हार गए तूफान🔥 से

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

Attitude का अंदाजा यही से लगा लो
तुम प्‍लेयर बनना चाहते हो और
मैं Game चेंजर !

शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता भाई, काम
ऐसा करो ख़ामोशी भी अखबारों में
छप जाए !!

मुझमे खामिया बहुत सी होगी मगर ,
एक खूबी है , मैं रिश्ता मतलब के लिये
नहीं रखता !!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है
हुजुर, हमारे तो तेवर ही आग
लगाते है।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
ATTITUDE में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !

रावण तो वाक़िफ़ था अपने अंजाम से
लेकिन ज़िद था अपने अंदाज़ में ज़ीने का।

वक़्त खराब है अच्छा भी आएगा
इतनी तरक्की करुगा ज़माना भी जल जाएगा

कुछ ना मिले उस शख़्स से तो भी चलेगा,
बस मेरा होना उसमें झलकना चाहिए।

जो तुमसे तुम्हें ही गिड़गिड़ा कर मांग रही थी,
वो लड़की लाडली थी अपने घर की।

जीने के लिए जान जरुरी हे
कुछ पाने के लिए अरमान जरुरी हे
चाहे कितने भी गम क्यों न हो
बस फ्री फायर होना जरुरी हे।

शरीफ हो गए हैं तो
हमें शरीफ ही रहने दो साहब,
अगर पुराने अंदाज पर आ गए तो सिर पर
ताज होगा और सब पर राज होगा !!

_ऊंँचे _पर्वतो _पर ..
आसमान_ गिरते_ देखा ...
हैं!_ ये _तो_ कुछ_ नही ...
साहेब _मैंने_ तो_ इंसान _गिरते_ देखा _है।..


Next Post Previous Post