रक्षाबंधन पर बहन-भाई इन मैसेज, फोटोज और कोट्स से करें एक-दूसरे को विश

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन का जश्न मनाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन की शुरुआत आप अपने भाई बहन को राखी विश करके कर सकते हैं। आप उन्हें यह मैसेज (happy raksha bandhan wishes), फोटोज और कोट्स भेज सकते हैं और अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं। आप अपने व्हाट्सएप या फेसबुक इमेज पर भी इसे लगा सकते हैं।  

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा ह

 

क्षाबंधन की शुभकामनाएं.


भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है.
हैप्पी रक्षा बंधन.


भैया तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार
खुशियों की हो तुमपे बौंछार, यही दुआ करते है हम बार बार.


अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है


किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.


रक्षाबंधन पर बहन-भाई इन मैसेज, फोटोज और कोट्स से करें एक-दूसरे को विश

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..
हैप्पी रक्षाबंधन


दिन बीते सुख चैन भरे ,
राते बीते आनन्द भरी ।
रेशम के कोमल धागो मे ,
बहना की प्रीत भरी ।।


मेरी बहना , प्यारी बहना ,
तुझे वचन मै देता हू ।
जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता हू ।।


बहना तेरी आन ~ मान पर
आच न मै आने दूगा ।
इस प्यारी राखी के बदले
जीवन भी अपना दूगा ।।


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता !
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
रक्षाबंधन की हार्धिक बधाई!

Next Post Previous Post